profilePicture

रसोइया संघ का धरना-प्रदर्शन 17 को

फोटो नंबर- 2 बैठक में मौजूद रसोइया सीतामढ़ी : स्थानीय ओरियंटल मध्य विद्यालय में रविवार को एमडीएम रसोइया संघ की बैठक जिला सह संयोजक मो जमील अख्तर अंसारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वक्ताओं ने सरकार से रसोई को प्रतिमाह आठ हजार वेतन देने, सेवा को स्थायी व सरकारी नौकरी का दर्जा देने, जीवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 3:02 PM

फोटो नंबर- 2 बैठक में मौजूद रसोइया सीतामढ़ी : स्थानीय ओरियंटल मध्य विद्यालय में रविवार को एमडीएम रसोइया संघ की बैठक जिला सह संयोजक मो जमील अख्तर अंसारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वक्ताओं ने सरकार से रसोई को प्रतिमाह आठ हजार वेतन देने, सेवा को स्थायी व सरकारी नौकरी का दर्जा देने, जीवन बीमा व स्वास्थ्य बीमा, आकस्मिक अवकाश व मातृत्व अवकाश की सुविधा देने व वर्ष में दो बार वरदी देने की मांग की.– धरना-प्रदर्शन का निर्णय बैठक में सर्वसम्मति से उक्त मांग के समर्थन में 17 जनवरी को आंबेडकर स्थल, डुमरा पर धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. साथ हीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले से अधिक से अधिक रसोइयों को कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की गयी. मौके पर प्रमंडल सचिव ज्ञान प्रकाश, सकलदेव पासवान, गुलशन खातून, रवींद्र राउत, राम विनोद राम, सीता देवी, विनोद भंडारी, कामेश्वर राय, सुरजी देवी, विभा देवी, रंजू देवी, सोनी देवी, संगीता देवी, रजिया बीबी, नजरा खातून, रूबदा खातून, गुलशन खातून, समारूल खातून, अमीना खातून, रूबी खातून व अनीता देवी समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version