अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं
पछुआ हवा ने किया जीना मुहाल– अब तक प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं — गरीब तबके के लोगों को खास परेशानी पुपरी : विगत दो दिनों से लगातार बह रही पछुआ हवा लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. इसके चलते लोग अपने-अपने घर में दुबके हुए हैं. कोई अति आवश्यक कार्य […]
पछुआ हवा ने किया जीना मुहाल– अब तक प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं — गरीब तबके के लोगों को खास परेशानी पुपरी : विगत दो दिनों से लगातार बह रही पछुआ हवा लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. इसके चलते लोग अपने-अपने घर में दुबके हुए हैं. कोई अति आवश्यक कार्य न हो तो लोग अपने घरों में आग जला कर बैठना हीं मुनासिब समझ रहे हैं. हवा के चलते कनकनी बढ़ गयी है. सूर्य देवता के दर्शन के लिए लोग लालायित हैं. हद तो इस बात की है कि इस कड़ाके की ठंड के बाद भी प्रशासन की ओर से अब तक अलाव की कोई व्यवस्था नहीं देखा जा रहा है. अन्य वर्ष प्रशासन के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से भी जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की जाती थी, पर इस वर्ष अब तक ऐसा नहीं देखा जा रहा है. — गरीब तबके के लोग बेहाल स्थानीय अरविंद कुमार अमित, चंदन ठाकुर, अतुल कुमार, अमरेंद्र पांडेय, कुंदन कुमार फुलटुन, सूरज कुमार, पप्पू शिवहरे समेत अन्य ने बताया कि खास कर समाज के गरीब तबके के लोगों का हाल बेहाल है. जलावन इतनी महंगी हो गयी है कि खाना पकाने पर भी आफत हो रहा है, पर प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की इस ओर कोई ध्यान नहीं है. जिला प्रशासन से सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की मांग की गयी. लोगों ने कहा कि अगर प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था शीघ्र नहीं की गयी तो वे लोग सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे.