रसोइया की मांगों को उचित बताया

फोटो नंबर-29 मौजूद रसोइया पुपरी : स्थानीय तिलक साह मध्य विद्यालय के परिसर में रविवार को अनुमंडल के सभी प्रखंड के रसोइया की बैठक संयोजक रंजु देवी की अध्यक्षता में हुई. जिसका संचालन अनुमंडल प्रभारी उमेश राउत ने किया. मौके पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष हरिकिशोर सिंह व सचिव अजय ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 3:02 PM

फोटो नंबर-29 मौजूद रसोइया पुपरी : स्थानीय तिलक साह मध्य विद्यालय के परिसर में रविवार को अनुमंडल के सभी प्रखंड के रसोइया की बैठक संयोजक रंजु देवी की अध्यक्षता में हुई. जिसका संचालन अनुमंडल प्रभारी उमेश राउत ने किया. मौके पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष हरिकिशोर सिंह व सचिव अजय ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे. संघ के उक्त दोनों नेताओं ने भी रसोइया की मांगों को जायज बताया और सरकार से उसे पूरा करने की मांग की.– बैरगनिया में भी बैठक बैरगनिया : प्रखंड के मध्य विद्यालय बराही में रसोइया संघ की प्रखंड संयोजक सीता देवी की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में पांच सूत्री मांगों के समर्थन में 17 को होने वाले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होने का निर्णय लिया गया.

Next Article

Exit mobile version