ठंड गरीबों के लिए आफत : डा चटर्जी

फोटो नंबर- 3 जांच कराने को कतार में ग्रामीण व बच्चे, 4 बच्चो को भोजन कराती डा रेणु चटर्जी व अन्य — बच्चों व महिलाओं की स्वास्थ्य जांच — नि:शुल्क दवा व कंबल का वितरण — वंचितों की सेवा में लायंस क्लब आगेनानपुर . लायंस क्लब, सीतामढ़ी प्रियदर्शनी की ओर से प्राथमिक विद्यालय बेला शांति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 5:02 PM

फोटो नंबर- 3 जांच कराने को कतार में ग्रामीण व बच्चे, 4 बच्चो को भोजन कराती डा रेणु चटर्जी व अन्य — बच्चों व महिलाओं की स्वास्थ्य जांच — नि:शुल्क दवा व कंबल का वितरण — वंचितों की सेवा में लायंस क्लब आगेनानपुर . लायंस क्लब, सीतामढ़ी प्रियदर्शनी की ओर से प्राथमिक विद्यालय बेला शांति कुटीर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में ब्लड जांच की गयी. मौके पर डा. रेणु चटर्जी, डा. संजय कुमार व डा. शानू शिल्पी समेत अन्य चिकित्सकों ने बच्चों व महिलाओं की जांच के साथ ही ठंड जनित बीमारियों से बचने के लिए नि:शुल्क दवा भी दिया. जांच में कर्मी अमित कुमार ने सहयोग किया. क्लब की अध्यक्ष लता गुप्ता व सचिव श्रीमती शिल्पी ने बताया कि संस्था गरीबों व वंचितों की सेवा करती आ रही है. इसी के तहत यहां शिविर लगायी गयी. मौके पर डा. आतिश सिंह व डा. प्रमोद भी मौजूद थे. — सफाई अभियान चला डा. रेणु चटर्जी के नेतृत्व में भदियन पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसमें विजय कुमार, मुखिया प्रतिनिधि प्रशांत कुमार व प्राथमिक विद्यालय बेला शांति कुटीर के बच्चे भी शामिल हुए. डा चटर्जी ने ग्रामीणों से खुद साफ-सुथरा रहने व गांव को भी साफ रखने की अपील करने के साथ ही सफाई के फायदे की भी जानकारी दी. — भोज का भी हुआ आयोजन लायंस क्लब की ओर से विश्व हंगर डे पर ग्रामीणों व बच्चों को स्वादिष्ट भोजन कराया गया. इससे पूर्व डा. चटर्जी ने गरीब बच्चों व महिलाओं के बीच कंबल व अन्य कपड़ों का वितरण की. उन्होंने माना कि ठंड का मौसम गरीबों के लिए किसी आफत से कम नहीं होता है. इनके पास गरम कपड़ों की कमी रहती है. बच्चों को खिलाने में क्रमश: विभा ठाकुर, पॉली चौधरी, मधु सिन्हा, राज कुमार खेमका व लक्ष्मी सिंह ने सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version