नाजिर की नियुक्ति को धरना शुरू

फोटो नंबर- 5 धरना पर बैठे पंचायत समिति सदस्य बैरगनिया . प्रखंड कार्यालय में नाजिर की नियुक्ति को लेकर पंचायत समिति सदस्यों ने सोमवार से प्रखंड कार्यालय परिसर में अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया है. धरना का नेतृत्व प्रमुख नीलम जायसवाल कर रही है. सदस्यों ने बताया कि तीन माह से नाजिर का पद रिक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 5:02 PM

फोटो नंबर- 5 धरना पर बैठे पंचायत समिति सदस्य बैरगनिया . प्रखंड कार्यालय में नाजिर की नियुक्ति को लेकर पंचायत समिति सदस्यों ने सोमवार से प्रखंड कार्यालय परिसर में अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया है. धरना का नेतृत्व प्रमुख नीलम जायसवाल कर रही है. सदस्यों ने बताया कि तीन माह से नाजिर का पद रिक्त है, जिसके चलते विकास कार्यों व वित्तीय कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. — जिला प्रशासन खामोश बताया कि जिला प्रशासन से आग्रह करने के बावजूद नाजिर की नियुक्ति नहीं की गयी. इसी के चलते विवश हो कर धरना पर बैठना पड़ा है. अब भी अगर नाजिर की नियुक्ति नहीं की गयी तो मंगलवार से धरना का यह कार्यक्रम अनशन में बदल जायेगा. पंसस गोनौर चौधरी, जितेंद्र शर्मा व हरदेव साह समेत अन्य धरना पर बैठे हुए है. — कहते हैं बीडीओ बीडीओ आशुतोष आनंद ने बताया कि नाजिर की नियुक्ति के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया है. उम्मीद है कि शीघ्र नाजिर का पदस्थापन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version