गरीबों को ठग रही सरकार : भाकपा माले

फोटो नंबर- 25 संबोधित करते पूर्व विधायक व अन्यचोरौत : स्थानीय नीमवाड़ी परिसर में मंगलवार को भाकपा माले की ओर से आमसभा का आयोजन रघुबीर यादव की अध्यक्षता में की गयी. सभा स्थल के समीप बने शहीद भूतपूर्व विधायक सह खेमस के प्रदेश अध्यक्ष सत्यदेव राम ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कारपोरेट उद्योगपतियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 6:03 PM

फोटो नंबर- 25 संबोधित करते पूर्व विधायक व अन्यचोरौत : स्थानीय नीमवाड़ी परिसर में मंगलवार को भाकपा माले की ओर से आमसभा का आयोजन रघुबीर यादव की अध्यक्षता में की गयी. सभा स्थल के समीप बने शहीद भूतपूर्व विधायक सह खेमस के प्रदेश अध्यक्ष सत्यदेव राम ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कारपोरेट उद्योगपतियों व पूंजीपतियों के विकास में लगी हुई है. गरीबों को झूठे सपने दिखा रही है. मजदूर किसान के विरुद्ध निर्णय लेकर समांतों को लाभ पहुंचाया जा रहा है. नयी भूमि अधिनियम की बात कर देश की गरीब जनता को कुचला जा रहा है. बिहार मों नीतीश कुमार के शासन काल में बधोपाध्याय कमेटी के तहत गरीबों के बीच बासगीत जमीन उपलब्ध कराने का सपना दिखाया गया, पर अमल नहीं किया गया. सूबे में चारों ओर भ्रष्टाचार व अपराध व्याप्त है. खेमस के राज्य परिषद सदस्य साधु शरण दास ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार गरीबों को इंदिरा गांधी व अन्य पेंशन योजना के तहत दो सौ से चार सौ रुपये दे रही है, इससे कुछ नहीं होने वाला है. इन्हें कम से कम तीन हजार पेंशन मिलना चाहिए. गरीबों को आवास के साथ खेती के लिए जमीन मिलना चाहिए. मौके पर जितेंद्र झा, रंजीत मिश्र, राकेश कुमार विद्यार्थी व ललन सिंह समेत अन्य ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version