भाजयुमो कार्यसमिति की बैठक अब चार को

सीतामढ़ीः भाजयुमो कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष कार्तिकेश झा की अध्यक्षता में बुधवार को शहर स्थित भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक में कार्यकर्ताओं को बताया गया कि पूर्व से निर्धारित 25 जुलाई को होने वाली कार्य समिति की बैठक अब 4 अगस्त को होगी. वहीं, बाजपट्टी में विश्वासघात सभा का आयोजन जो 3 अगस्त को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2013 3:57 AM

सीतामढ़ीः भाजयुमो कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष कार्तिकेश झा की अध्यक्षता में बुधवार को शहर स्थित भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक में कार्यकर्ताओं को बताया गया कि पूर्व से निर्धारित 25 जुलाई को होने वाली कार्य समिति की बैठक अब 4 अगस्त को होगी. वहीं, बाजपट्टी में विश्वासघात सभा का आयोजन जो 3 अगस्त को होना था, वह अब 5 अगस्त को होगा.

इसमें पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय विपक्ष के नेता पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव भी भाग लेंगे. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उनके स्वागत में पार्टी द्वारा मोटरसाइकिल जुलूस के साथ बढ़चढ़ कर स्वागत किया जायेगा. वहीं नगर मंडल, डुमरा के अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता कुमार अभिमन्यु श्रीवास्तव का मनोनयन भी किया गया. मौके पर जिला महामंत्री बालवीर प्रसाद चुन्नू, रणवीर आनंद राहुल, उपाध्यक्ष विनोद कुमार, अभिषेक गुड्डू, मंत्री तरण चौधरी अधिवक्ता संजय कुमार मिश्र समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version