मदरसा में पोशाक राशि का वितरण

फोटो नंबर- 24 राशि देते प्रमुख व अन्यपिपराही : प्रखंड के मदरसा मदनी बसहिया व मेसोढ़ा स्थित मदरसा इसलामिया में साइकिल राशि का वितरण किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख नीलम देवी व बीडीओ रंजीत कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से किया. बताया गया कि मदनी के 45 छात्र व 28 छात्राओं को सिर्फ साइकिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 7:03 PM

फोटो नंबर- 24 राशि देते प्रमुख व अन्यपिपराही : प्रखंड के मदरसा मदनी बसहिया व मेसोढ़ा स्थित मदरसा इसलामिया में साइकिल राशि का वितरण किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख नीलम देवी व बीडीओ रंजीत कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से किया. बताया गया कि मदनी के 45 छात्र व 28 छात्राओं को सिर्फ साइकिल की राशि दी गयी. वहीं मदरसा दीनीया में कुल 56 छात्र-छात्राओं के बीच राशि का वितरण किया गया. प्रधान शिक्षक ने बताया कि पोशाक राशि अब तक खाता में नहीं आया है. आते हीं वितरित कर दिया जायेगा. प्रमुख ने छात्र-छात्राओं से राशि का सदुपयोग करने व शिक्षकों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की अपील की. बीडीओ के आदेश पर एक छात्र ने अपना नाम रजिस्टर में ढ़ूढ़ने के बार उनसे राशि प्राप्त किया. मौके पर मदरसा मदनी के सचिव मो अताउल्लाह, मौलाना अब्दुल मालिक, प्रमुख पति मनोज सिंह, मदरसा दीनीया में प्राचार्य मौलाना नसीम, अब्दुल बारिक, मो नईम अख्तर, मो शब्बीर, मो आशिफ, मो नसरूद्दीन व अब्दुल खालिक समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version