बीमा पॉलिसी के बारे में दी जानकारी

सीतामढ़ी : भारतीय जीवन बीमा निगम के स्थानीय शाखा के विकास अधिकारी अशोक कुमार झा के रघुनाथपुरी स्थित आवास पर सोमवार को उनकी अध्यक्षता में संगठन के अभिकर्ताओं की एक बैठक हुई. इसमें मुख्य प्रबंधक राहुल चक्रवर्ती, सहायक शाखा प्रबंधक(विक्रय) प्रवीण कुमार मिश्र, खुर्रम इकबाल एवं पुपरी सेटेलाइट ब्रांच के प्रबंधक विजय कुमार ने अभिकर्ताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 7:03 PM

सीतामढ़ी : भारतीय जीवन बीमा निगम के स्थानीय शाखा के विकास अधिकारी अशोक कुमार झा के रघुनाथपुरी स्थित आवास पर सोमवार को उनकी अध्यक्षता में संगठन के अभिकर्ताओं की एक बैठक हुई. इसमें मुख्य प्रबंधक राहुल चक्रवर्ती, सहायक शाखा प्रबंधक(विक्रय) प्रवीण कुमार मिश्र, खुर्रम इकबाल एवं पुपरी सेटेलाइट ब्रांच के प्रबंधक विजय कुमार ने अभिकर्ताओं को ग्राम बीमा योजना, जीवन रक्षक, जीवन आनंद समेत अन्य नयी बीमा पॉलिसी के बारे में विस्तार से जानकारी दी. ग्राम बीमा योजना के बारे में बताया गया कि 10 हजार से कम आबादी वाले गांव में अगर एक सौ जीवन बीमा पॉलिसी किया गया तो उस ग्राम पंचायत के मुखिया को त्र्गांव के विकास के लिए एक लाख रुपये दिया जायेगा. उक्त राशि का उपयोग संबंधित मुखिया गांव में चापाकल, सोलर लाइट, शौचालय निर्माण मद में खर्च कर पायेंगे. मौके पर अभिकर्ता उपेंद्र साह, अशोक झा, मनीष कुमार झा, राम किशोर प्रसाद, विकास कुमार यादव, संजय कुमार, राजेंद्र मंडल समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version