बॉर्डर पर चिपकाया सरोज का पोस्टर
फोटो नंबर-20 सरोज का चिपकाया गया पोस्टरबैरगनिया : सीतामढ़ी के दवा व्यवसायी यतींद्र खेतान की हत्या के मुख्य आरोपित सरोज राय की गिरफ्तारी को पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. वह अब तक पकड़ में नहीं आ सका है, जबकि उसके कई साथी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके है. इधर, एसपी […]
फोटो नंबर-20 सरोज का चिपकाया गया पोस्टरबैरगनिया : सीतामढ़ी के दवा व्यवसायी यतींद्र खेतान की हत्या के मुख्य आरोपित सरोज राय की गिरफ्तारी को पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. वह अब तक पकड़ में नहीं आ सका है, जबकि उसके कई साथी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके है. इधर, एसपी एनके सिंह के आदेश पर थाना पुलिस ने नगर के विभिन्न स्थानों के अलावा बोर्डर पर भी सरोज राय का पोस्टर चिपकाया है. ताकि सरोज पर किसी की नजर पड़े तो उसके बारे में पुलिस को तुरंत सूचना दे दे. शहर के पटेल चौक, रेलवे स्टेशन व काली चौक समेत अन्य स्थानों पर सरोज का पोस्टर लगाया गया है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि उक्त अपराधी को पकड़ने के लिए ही यह सब किया जा रहा है.