ठंड के मद्देनजर अलाव के लिये 278 टन लकड़ी का हुआ टेंडर
शहर के आवश्यक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने को लेकर नगर निगम द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूरी की गयी.
सीतामढ़ी. ठंड के मद्देनजर गुरुवार को नगर निगम के सभाकक्ष में महापौर रौनक जहां परवेज की अध्यक्षता व स्थायी सशक्त समिति के सदस्यों की उपस्थिति में शहर के आवश्यक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने को लेकर नगर निगम द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूरी की गयी. नगर निगम के प्रभारी प्रधान सहायक अरुण कुमार चौबे से मिली जानकारी के अनुसार, टेंडर प्रक्रिया में चार लोग शामिल हुए. टेंडर प्रक्रिया के दौरान देव कंस्ट्रक्शन नामक एजेंसी ने जलावन का सबसे कम 4.39 रुपये का रेट लगाया, इसलिये सर्वसम्मति से देव कंस्ट्रशन को जलावन का टेंडर दे दिया गया. बताया कि एजेंसी द्वारा दो-तीन दिन के अंदर शहर के तमाम आवश्यक स्थलों समेत आश्रय स्थलों पर जलाव की व्यवस्था की करायी जायेगी. टेंडर करीब 12 लाख रुपये में हुआ. एजेंसी को उक्त राशि में करीब 278 टन लकड़ियां उपलब्ध कराना होगा. टेंडर प्रक्रिया के दौरान नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडेय, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य रियाज अंसारी, पार्षद अमृतेश कुमार मिश्रा, नसीम अंसारी, नगर प्रबंधक अमरजीत कुमार, एसडीओ मो इरफान, अमाउल्लाह रहमानी, मौसमी आफरीन व प्रधान सहायक अरुण कुमार चौबे समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है