सीरियल क्राइम से आम लोग दहशत में : मनोज
— जिला प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग– जख्मी मुखिया व परिजन से मिले राजद नेता– सर्वजन समाज मंच ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग कीसीतामढ़ी : राजद के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार ने बुधवार को कहा कि सीरियल अपराध से आम आदमी दहशत में है. उन्होंने कहा कि दैविक कृपा और डॉ वरुण की […]
— जिला प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग– जख्मी मुखिया व परिजन से मिले राजद नेता– सर्वजन समाज मंच ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग कीसीतामढ़ी : राजद के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार ने बुधवार को कहा कि सीरियल अपराध से आम आदमी दहशत में है. उन्होंने कहा कि दैविक कृपा और डॉ वरुण की कुशल व त्वरित चिकित्सा की वजह से सोनबरसा मुखिया की जान बच सकी. उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि ऐसी ठोस कार्रवाई हो, जिससे आम आदमी में दहशत खत्म हो और हालात सामान्य हो. श्री कुमार ने सोनबरसा के मुखिया संजय कुमार और उनके परिजनों से मुलाकात की. उनके साथ राजद के नगर अध्यक्ष संजु गुप्ता, युवा राजद नेता चंद्रजीत प्रसाद यादव, उमेश पासवान, भिखारी पटेल, रमेश मंडल भी शामिल थे. श्री कुमार ने जिले के सभी थाना में सक्रिय और अनुभवी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने, महत्वपूर्ण स्थलों पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति के साथ पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की. उधर, सर्वजन समाज मंच के राष्ट्रीय संयोजक मुन्ना सिंह यादव एवं लोकनायक जयप्रकाश नारायण विचार केंद्र के केंद्रीय अध्यक्ष आफताब अंजुम बिहारी ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि विगत दिनों जिले के सोनबरसा प्रखंड के मुखिया संजय कुमार को अपराधियों द्वारा गोली मार कर घायल करने पर दु:ख प्रकट करते हुए कहा कि जिले में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. इस पर स्थानीय एवं जिला प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है. दोनों नेताओं ने हमलावरों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है.