लाभुकों का सत्यापन पंस से नहीं : बीडीओ

फोटो नंबर-16 मौजूद जनप्रतिनिधि पुपरी : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में बीडीओ मनीष कुमार ने अधिकारी, पंचायत सचिव, मुखिया व कर्मियों के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. पंचायत सचिवों को विकास योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. आरटीपीएस काउंटर से प्राप्त मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना व अन्य पेंशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 7:03 PM

फोटो नंबर-16 मौजूद जनप्रतिनिधि पुपरी : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में बीडीओ मनीष कुमार ने अधिकारी, पंचायत सचिव, मुखिया व कर्मियों के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. पंचायत सचिवों को विकास योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. आरटीपीएस काउंटर से प्राप्त मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना व अन्य पेंशन योजनाओं के आवेदनों के निष्पादन का निर्देश दिया गया. आवेदकों के भौतिक सत्यापन पर विशेष जोर दिया गया. बीडीओ ने स्पष्ट कहा कि पेंशन योजनाओं के तहत लाभुक का भौतिक सत्यापन पंचायत समिति को नहीं करना है. — विवाह निबंधन की जानकारी बीडीओ श्री कुमार ने मुखियाओं को विवाह निबंधन से अवगत कराया. साथ ही उनसे हर योजनाओं पर पैनी नजर रखने की बात कही. मौके पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी हरिमोहन दास, मुखिया संतोष कुमार उर्फ ललन सिंह, जमालुद्दीन दानिस, हरिश्चंद्र सहनी, किसलय कुमार, मो नेसार अहमद, विजय कुमार यादव व पंचायत सचिव उमेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version