मातृ मृत्यु की रिपोर्ट दे : डीएम
फोटो नंबर-22 बैठक में डीएम व अन्यशिवहर : समाहरणालय में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की जिला टास्क फोर्स की बैठक डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गयी. डीएम ने स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रतिदिन एएनएम की उपस्थिति सुनिश्चित कराने को कहा. […]
फोटो नंबर-22 बैठक में डीएम व अन्यशिवहर : समाहरणालय में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की जिला टास्क फोर्स की बैठक डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गयी. डीएम ने स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रतिदिन एएनएम की उपस्थिति सुनिश्चित कराने को कहा. अन्यथा उन पर कार्रवाई की जायेगी. पल्स पोलियो अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने का निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि फल्स ‘पी’ मिलने पर कार्रवाई का निर्देश दिया. डीएम ने घरेलू प्रसव या अस्पताल में प्रसव के दौरान पीएचसी में मृत माताओं की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि मृत्यु के कारणों का पता लगा कर उसे दूर किया जा सके. जिले में मातृ मृत्यु दर की स्थिति शून्य रहने पर डीएम ने आश्चर्य व्यक्त किया और इसमें आशा कार्यकर्ता को और क्रियाशील बनाने को कहा गया. प्रसव प्रतिशत में आ रही कमी पर चिंता व्यक्त की गयी और एएनएम को गंभीर रहने पर बल दिया गया. डीएम ने प्रसव के अनुरूप डीसीजी, टीओभीपी व हेपेटाइटीस बी का टीका देने को कहा. मौके पर सीएस डा आरपी स्वेतांगी, एसीएमओ डा मेहदी हसन, स्वास्थ्य प्रबंधक पंकज कुमार, सीडीपीओ नीति कुमारी, मनोज कुमार व अर्चना रूबी भी मौजूद थी.