डीएसपी ने सात पियक्क्ड़ को पकड़ा

फोटो-30 बॉडी सर्च करते पुलिसकर्मी सीतामढ़ी : सदर डीएसपी एमएन उपाध्याय ने बुधवार की शाम मोहनपुर चौक स्थित विभिन्न होटलों में छापेमारी किया. छापेमारी के क्रम में सात पियक्कड़ को धर दबोचा. डीएसपी की लगातार दूसरी छापेमारी से अवैध शराब के कारोबारी धंधा छोड़ कर भाग खड़े हुए. सातों को मांसाहारी होटलों से पकड़ा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 10:03 PM

फोटो-30 बॉडी सर्च करते पुलिसकर्मी सीतामढ़ी : सदर डीएसपी एमएन उपाध्याय ने बुधवार की शाम मोहनपुर चौक स्थित विभिन्न होटलों में छापेमारी किया. छापेमारी के क्रम में सात पियक्कड़ को धर दबोचा. डीएसपी की लगातार दूसरी छापेमारी से अवैध शराब के कारोबारी धंधा छोड़ कर भाग खड़े हुए. सातों को मांसाहारी होटलों से पकड़ा गया है. इस दौरान होटलों की सघन तलाशी ली गयी, जिसमें खाली शराब की बोतलें मिली. डीएसपी ने बताया कि होटलों में अवैध शराब पीने वालों से कड़ाई से निबटा जायेगा. होटल संचालकों पर भी कार्रवाई की जायेगी. सातों को मेहसौल ओपी में भेजा गया है, जहां उत्पाद विभाग के अधिकारी पहुंच कर फाइन करेंगे. उधर एसपी के रात्रि गश्ती में निकलने से हड़कंप मच गया है. एसपी के साथ चल रहे पुलिसकर्मी संदिग्ध लोगों का बॉडी सर्च भी किया.

Next Article

Exit mobile version