सरोज की अचल संपत्ति जब्ती की मिली स्वीकृति
सीतामढ़ी : नगर के प्रमुख दवा व्यवसायी यतींद्र खेतान की हत्या के मुख्य आरोपित सरोज राय की अचल संपत्ति जब्त करने का रास्ता साफ हो गया है. गुरुवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने नगर थाना पुलिस के प्रार्थना पत्र पर अपनी स्वीकृति की मुहर लगा दी.कांड के अनुसंधानकर्ता सह नगर थानाध्यक्ष विमल कुमार सिंह ने […]
सीतामढ़ी : नगर के प्रमुख दवा व्यवसायी यतींद्र खेतान की हत्या के मुख्य आरोपित सरोज राय की अचल संपत्ति जब्त करने का रास्ता साफ हो गया है.
गुरुवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने नगर थाना पुलिस के प्रार्थना पत्र पर अपनी स्वीकृति की मुहर लगा दी.कांड के अनुसंधानकर्ता सह नगर थानाध्यक्ष विमल कुमार सिंह ने अचल संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई के तहत एसपी के माध्यम से डीएम से दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त करने के लिए आवेदन भेजा है. दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति के साथ ही पुलिस उसकी अचल संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर देगी.
नौ एकड़ है अचल संपत्ति
नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के बतरौली गांव निवासी बालेश्वर राय के पुत्र सरोज राय की कुल नौ एकड़ अचल संपत्ति को जब्त किया जायेगा. नगर थाने की पुलिस ने सरोज पर कानूनी शिकंजा कसते हुए एक सप्ताह पूर्व अचल संपत्ति जब्त करने के लिए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल किया था. इसके पूर्व सरोज राय के घर की कुर्की जब्ती भी की गयी थी.
अब तक नौ गिरफ्तार
पुलिस ने उक्त हाईप्रोफाइल हत्याकांड में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि दो आरोपित विशाल कुमार एवं शशि कुमार ने पिछले दिनों मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में आत्मसर्मपण कर दिया है. अपराधियों को संरक्षण देने के आरोप में पुलिस ने विशाल कुमार के पिता राम निवास महतो एवं शशि कुमार के पिता रामदेव राम को भी गिरफ्तार किया था.
सरोज व लड्डू बाहर
यतींद्र हत्याकांड में अब सरोज राय और लड्डु मियां हीं पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. सरोज को गिरफ्तार करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. वहीं लड्डु मियां को दबोचने के लिए भी सीतामढ़ी पुलिस मुजफ्फरपुर एवं वैशाली जिला पुलिस के संपर्क में है. हाल ही में पुलिस ने सरोज के खासमखास प्रिंस उर्फ अभिजीत कुमार को गोरौल(वैशाली) से गिरफ्तार किया था.