75 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य
सीतामढ़ी : भाजपा अतिपिछड़ा मंच की बैठक गुरुवार को स्थानीय पार्टी कार्यालय में मंच के जिलाध्यक्ष सुरेश राउत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष केदार सहनी ने प्रत्येक अतिपिछड़ा समुदाय के लोगों को गुणात्मक संख्या में सदस्य बनने के लिए आह्वान किया. उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ताओं को 100 से अधिक का लक्ष्य […]
सीतामढ़ी : भाजपा अतिपिछड़ा मंच की बैठक गुरुवार को स्थानीय पार्टी कार्यालय में मंच के जिलाध्यक्ष सुरेश राउत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष केदार सहनी ने प्रत्येक अतिपिछड़ा समुदाय के लोगों को गुणात्मक संख्या में सदस्य बनने के लिए आह्वान किया. उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ताओं को 100 से अधिक का लक्ष्य रखने का आह्वान किया. कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होगी. बिहार में 75 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. उसे हम कार्यकर्ताओं को पूरा करने का दायित्व है. 23 जनवरी को पटना में आयोजित अतिपिछड़ा मंच द्वारा कर्पूरी जयंती समारोह मनाने का निर्णय लिया गया. उक्त समारोह को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह संबोधित करेंगे. उक्त बैठक में सीतामढ़ी जिले से एक हजार अतिपिछड़ा कार्यकर्ता शिरकत करेंगे. बिहार से 50 हजार अतिपिछड़ा समाज के कार्यकर्ता रैली में भाग लेंगे. बैठक में महामंत्री रामेश्वर दास, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उमाशंकर गुप्ता, मोहन साह, अरुण ठाकुर, मेथुर ठाकुर, जीत बहादुर, राम जीनिश गुप्ता, बजरंगी ठाकुर समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.