नगर पंचायत चुनाव का मतदान कल
सीतामढ़ी : नगर पंचायत डुमरा व जनकपुर रोड के चुनाव को लेकर 18 जनवरी को मतदान व 19 को मतगणना की तैयारी अब अंतिम चरण में है. एक ओर प्रशासन चुनाव की तैयारी में लगा है तो प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में लगे हंै.– प्रत्याशियों को निर्देश निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ संजीव कुमार ने […]
सीतामढ़ी : नगर पंचायत डुमरा व जनकपुर रोड के चुनाव को लेकर 18 जनवरी को मतदान व 19 को मतगणना की तैयारी अब अंतिम चरण में है. एक ओर प्रशासन चुनाव की तैयारी में लगा है तो प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में लगे हंै.– प्रत्याशियों को निर्देश निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ संजीव कुमार ने सभी प्रत्याशियों को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत करा दिया है. बताया गया है कि मतदान केंद्र के 200 मीटर की दूरी की परिधि में किसी अभ्यर्थी द्वारा निर्वाचन केंद्र नहीं बनाया जायेगा. जहां एक ही परिसर में एक से अधिक बूथ है. वैसे बूथों के समूह के लिए परिसर के दो सौ मीटर के बाहर एक अभ्यर्थी मात्र एक ही निर्वाचन केंद्र स्थापित कर सकेगा, जहां मात्र एक टेबल व एक कुरसी एवं धूप व बारिश से बचाव के लिए छाता/ तिरपाल रखा जायेगा. केंद्र को किसी भी परिस्थिति में कनात से घेरा नहीं जायेगा. वोट देने के बाद किसी वोटर को उक्त केंद्र पर जाने की अनुमति नहीं होगी. प्रशासन के निर्देशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. मतदान तिथि को मतदान केंद्र के निकट व मतगणना केंद्रों पर किसी प्रत्याशी या उनके निर्वाचन अभिकर्ता को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी.