17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान अधिप्राप्ति में फंसा पेंच ही पेंच

रून्नीसैदपुर : धान की खरीद शुरू करने के उद्देश्य से स्थानीय कबीर सभागार में शुक्रवार को पैक्स अध्यक्षों की बैठक बीडीओ नीरज आनंद की अध्यक्षता में हुई. पैक्स अध्यक्षों ने अब तक धान की खरीद शुरू नहीं किये जाने का मामला उठाया. — एलपीसी अनिवार्य : बीडीओबीडीओ ने बताया कि धान क्रय के लिए किसानों […]

रून्नीसैदपुर : धान की खरीद शुरू करने के उद्देश्य से स्थानीय कबीर सभागार में शुक्रवार को पैक्स अध्यक्षों की बैठक बीडीओ नीरज आनंद की अध्यक्षता में हुई. पैक्स अध्यक्षों ने अब तक धान की खरीद शुरू नहीं किये जाने का मामला उठाया. — एलपीसी अनिवार्य : बीडीओबीडीओ ने बताया कि धान क्रय के लिए किसानों से एलपीसी, पंजीकरण आवेदन पत्र व भू-लगान का अद्यतन रसीद लेना अनिवार्य है. इस पर पैक्स अध्यक्षों ने सामूहिक रूप से आपत्ति जतायी. कहा कि जमीन का रसीद कटाने को जब किसान राजस्व कर्मचारी के पास जाते है तो रसीद नहीं होने की बात कही जाती है. ऐसे में अद्यतन मालगुजारी रसीद लेना संभव नहीं है. वही एलपीसी किसानों के पास नहीं है. बीडीओ ने कहा कि वे सीओ को बैठक के प्रस्ताव के प्रति भेज कर किसानों को शीघ्र एलपीसी निर्गत करने का अनुरोध करेंगे. — किसानों को बैंक खाता नहीं बीडीओ ने कहा कि धान खरीद के बाद पैसा पैक्स के खाते से किसान के खाते में भेजा जाना है. इस पर पैक्स अध्यक्षों ने कहा कि अधिकांश किसानों के पास बैंक खाते उपलब्ध नहीं है. धान खरीद में इस प्रक्रिया को अपनाया गया तो किसानों को परेशानी होगी. मौके पर बीएओ रवींद्र चौधरी, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अजय कुमार, कार्यपालक सहायक रवि कुमार, कृषि समन्वयक राकेश कुमार, किसान सलाहकार पप्पू कुमार, पैक्स अध्यक्ष रामस्नेही राय, सरोज कुमार, रामनरेश प्रसाद, रामाशंकर सिंह, कुमार संजीव, यदूनंदन प्रसाद सिंह, शिव कुमार, नवीन कुमार, उमेश राय, रंजीत सिंह व केदार प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें