पुलिस ने शहर में किया फ्लैग मार्च

फोटो-27, 28 फ्लैग मार्च व ठेला की जांच करते जवानसीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की शाम एसएसबी जवानों के साथ पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया. नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एसएसबी जवानों ने नगर थाना से निकल कर थाना रोड, महंत साह चौक, गांधी चौक, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 9:02 PM

फोटो-27, 28 फ्लैग मार्च व ठेला की जांच करते जवानसीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की शाम एसएसबी जवानों के साथ पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया. नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एसएसबी जवानों ने नगर थाना से निकल कर थाना रोड, महंत साह चौक, गांधी चौक, सिनेमा रोड, मेन रोड, बसूश्री चौक, कोट बाजार, किरण चौक, अस्पताल रोड, भवदेपुर, मेला रोड, जानकी स्थान, सोनापट्टी, लोहापट्टी, बाइपास रोड, रिंग बांध समेत अन्य इलाकों में सघन गश्त लगाया. इस दौरान ठेलों की चेकिंग भी की गयी. नगर इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह ने बताया कि आपराधिक घटनाओं को लेकर पहले से शहर में सघन गश्त के साथ वाहन चेकिंग की जा रही है. आम लोगों में सुरक्षा के प्रति कोशिश के तौर पर उक्त मार्च को देखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version