65 महादलित को जमीन पर दिलाया कब्जा
बैरगनिया : प्रखंड क्षेत्र के अशोगी गांव में 65 महादलित परिवार को तीन-तीन डिसमिल जमीन पर दखल अंचल कार्यालय द्वारा कराया गया. सीओ जगदीश पासवान ने बताया कि उक्त महादलित को वर्ष 1970 में जमीन का परचा दिया गया था. जिसका दखल कराया गया. मौके पर अंचल के हल्का कर्मचारी फकीरा महतो, दलित नेता रामा […]
बैरगनिया : प्रखंड क्षेत्र के अशोगी गांव में 65 महादलित परिवार को तीन-तीन डिसमिल जमीन पर दखल अंचल कार्यालय द्वारा कराया गया. सीओ जगदीश पासवान ने बताया कि उक्त महादलित को वर्ष 1970 में जमीन का परचा दिया गया था. जिसका दखल कराया गया. मौके पर अंचल के हल्का कर्मचारी फकीरा महतो, दलित नेता रामा पासवान समेत अन्य मौजूद थे.