डकैतों के जमावड़े से गांव में अफरातफरी
सुप्पी : सुप्पी सहायक थाना क्षेत्र के जमला परसा टोला के बगीचे में शुक्रवार की रात डकैतों के जमावड़ा की सूचना से गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. ग्रामीणों ने रामचंद्र महतो के घर के समीप बगीचा में करीब 15 से 20 डकैतों के बैठक होने की सूचना एसपी एवं डीएसपी को दी. […]
सुप्पी : सुप्पी सहायक थाना क्षेत्र के जमला परसा टोला के बगीचे में शुक्रवार की रात डकैतों के जमावड़ा की सूचना से गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. ग्रामीणों ने रामचंद्र महतो के घर के समीप बगीचा में करीब 15 से 20 डकैतों के बैठक होने की सूचना एसपी एवं डीएसपी को दी. एसपी के निर्देश पर सुप्पी थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्रा सैप जवानों के साथ पहुंच गये. मेजरगंज थानाध्यक्ष सुमित कुमार भी पुलिस बल के साथ पहुंच कर डकैतों का पीछा किया. हालांकि सभी डकैत बागमती नदी के किनारे छुपते भागते नेपाल सीमा की ओर चले गये. ग्रामीणों का कहना है कि सभी डकैत संभावित डाका कांड को अंजाम देने के उद्देश्य से एक जगह एकत्र हुए थे. ग्रामीणों के शोर करने और ससमय पुलिस के आ जाने से वे मकसद में कामयाब नहीं हो पाये.