सोमवार से विद्यालय संचालन का आग्रह

सीतामढ़ी : प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन की बैठक शनिवार को महेश कुमार भास्कर की अध्यक्षता में संगठन कार्यालय में हुई. बैठक में संगठन के महासचिव बिट्टु विश्वास ने कहा कि डीएम डॉ प्रतिमा के नेतृत्व में हमारे जिले की अच्छी प्रगति हुई है. इनका कार्य प्रशंसनीय है. उन्होंने डीएम के कई जनहित कार्यों की प्रशंसा करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 9:02 PM

सीतामढ़ी : प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन की बैठक शनिवार को महेश कुमार भास्कर की अध्यक्षता में संगठन कार्यालय में हुई. बैठक में संगठन के महासचिव बिट्टु विश्वास ने कहा कि डीएम डॉ प्रतिमा के नेतृत्व में हमारे जिले की अच्छी प्रगति हुई है. इनका कार्य प्रशंसनीय है. उन्होंने डीएम के कई जनहित कार्यों की प्रशंसा करते हुए जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी से गणतंत्र दिवस की तैयारी में सम्मिलित होने के लिए सोमवार को निजी विद्यालय को पुन: गतिविधि आरंभ करने के लिए छात्र-छात्राओं को विद्यालय आने का आदेश निर्गत करने का आग्रह किया. प्रो नरेंद्र कुमार ने विद्यालय में सरस्वती पूजा, गणतंत्र दिवस एवं शैक्षणिक सत्र के समापन की अवधि कम होने व शिक्षण सत्र के समापन के मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा विभाग से अनुरोध किया कि सोमवार से विद्यालय संचालन की अनुमति दिया जाय. मौके पर ब्रज भूषण राय, ब्रज किशोर राय, प्रवीण कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version