26 तक वेतनमान नहीं तो उग्र आंदोलन

फोटो-29 बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष व अन्य सीतामढ़ी : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ बथनाहा अंचल इकाई की बैठक शनिवार को प्रखंड संसाधन केंद्र बथनाहा के प्रांगण में प्रखंड अध्यक्ष राम औतार सहनी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से दक्षता, अंतरराशि भुगतान, संवर्धन प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित मानदेय, स्नातक प्रोन्नति,सेवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 9:02 PM

फोटो-29 बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष व अन्य सीतामढ़ी : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ बथनाहा अंचल इकाई की बैठक शनिवार को प्रखंड संसाधन केंद्र बथनाहा के प्रांगण में प्रखंड अध्यक्ष राम औतार सहनी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से दक्षता, अंतरराशि भुगतान, संवर्धन प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित मानदेय, स्नातक प्रोन्नति,सेवा पुस्तिका संधारण के साथ साथ व्यक्तिगत समस्याओं को एकत्रित किया गया. मौके पर उपस्थित जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने कहा कि उपरोक्त सभी समस्याओं के निदान के लिए जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सदर एसडीओ संजीव कुमार को जिले के सभी बीडीओ व बीइओ को तय समयसीमा के अंदर समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश जारी कर दिया है. साथ हीं कहा कि संघ की राज्य इकाई के निर्देशानुसार यदि सरकार 26 जनवरी तक वेतनमान की घोषणा नहीं करती है तो संघ द्वारा बजट सत्र के दौरान उग्र आंदोलन किया जायेगा. इसी से सरकार और संघ के बीच आरपार की लड़ाई होगी. जिला कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार ने शिक्षक बिचौलिये जो संघ के नाम पर शिक्षकों को दिग्भ्रमित करते हैं, उनसे सावधान रहने की अपील की. मौके पर प्रखंड महासचिव नरेंद्र नाथ ठाकुर, रामबाबू ठाकुर, श्याम सुंदर पासवान, परशुराम पासवान, जितेंद्र राम, मिथिलेश कुमार, रवींद्र राम, दिनेश कुमार, नथुनी साह, हरिश्चंद्र सिंह समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version