पुत्र की हत्या की बाबत किया मुकदमा
डुमरा कोर्ट : बेलसंड थाना क्षेत्र के पचनौर गांव के महेश राय ने अपने पुत्र अजय राय की हत्या की बाबत सीजेएम के कोर्ट में एक मुकदमा किया है, जिसमें पुत्रवधू बबीता देवी, इंदू देवी व रीगा थाना क्षेत्र के मारर गांव के नंदकिशोर राय व बिंदु देवी को आरोपित किया गया है. बताया गया […]
डुमरा कोर्ट : बेलसंड थाना क्षेत्र के पचनौर गांव के महेश राय ने अपने पुत्र अजय राय की हत्या की बाबत सीजेएम के कोर्ट में एक मुकदमा किया है, जिसमें पुत्रवधू बबीता देवी, इंदू देवी व रीगा थाना क्षेत्र के मारर गांव के नंदकिशोर राय व बिंदु देवी को आरोपित किया गया है. बताया गया है कि अजय का वैवाहिक संबंध ठीक-ठाक नहीं चल रहा था. इसे ले दोनों पति-पत्नी के बीच कई बार समझौता भी हुआ. आठ जनवरी को मारर गांव से बबीता के पिता ने उसे फोन किया और घर पर बुलाया. बबीता, अजय को भी साथ चलने का दबाव देने लगी. दोनों पति-पत्नी मारर गांव के लिए चले. तीन-चार दिन बाद अजय लौट कर घर पर नहीं आया. पता लगाने पर यह बात सामने आयी कि अजय मारर गांव पहुंचा ही नहीं. महेश राय को आशंका है कि उक्त सभी आरोपित उसकी पुत्र की हत्या कर दी है. कोर्ट ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.