सरस्वती पूजा को लाइसेंस अनिवार्य
पिपराही : थाना परिसर में शनिवार को बीडीओ रंजीत कुमार वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने पर विचार-विमर्श किया गया. कहा गया कि पूजा करने वाली सभी समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. आवेदन के साथ रूट चार्ट भी देना होगा. 25 जनवरी को प्रतिमा विसर्जन कर लेना […]
पिपराही : थाना परिसर में शनिवार को बीडीओ रंजीत कुमार वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने पर विचार-विमर्श किया गया. कहा गया कि पूजा करने वाली सभी समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. आवेदन के साथ रूट चार्ट भी देना होगा. 25 जनवरी को प्रतिमा विसर्जन कर लेना अनिवार्य होगा. कहा गया कि अश्लील गाना बचाने व शराब पीकर उपद्रव करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.
बीडीओ ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश कुमार, भाजपा नेता रामबाबू गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि मो शमसाद आलम, रमेश झा, पूर्व मुखिया उपेंद्र कुमार, संजय सिंह, मुकुल, पैक्स अध्यक्ष जय मंगल महतो व सरपंच उदित नारायण समेत अन्य मौजूद थे.