जेल में जैमर व चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की उठी मांग

— विभिन्न संगठन की प्रतिनिधियों की बैठकसीतामढ़ी : नागरिक मंच के बैनर तले दवा व्यवसायी संघ, व्यावसायिक संघ, यूथ रेड क्रास,आइएमए, चैंबर ऑफ कॉमर्स व लायंस क्लब की बैठक इतिहासकार रामशरण अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. वक्ताओं ने अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था में सुधार के लिए जेल में जैमर, थाना समेत सभी प्रमुख स्थानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 5:02 PM

— विभिन्न संगठन की प्रतिनिधियों की बैठकसीतामढ़ी : नागरिक मंच के बैनर तले दवा व्यवसायी संघ, व्यावसायिक संघ, यूथ रेड क्रास,आइएमए, चैंबर ऑफ कॉमर्स व लायंस क्लब की बैठक इतिहासकार रामशरण अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. वक्ताओं ने अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था में सुधार के लिए जेल में जैमर, थाना समेत सभी प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस पिकेट की स्थापना, नियमित रूप से पुलिस-पब्लिक मीट का आयोजन करने, पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था करने, संस्थानों का पंजीकरण कराने, टैक्सी व टेंपो में निबंधन की व्यवस्था करने, महिला थाना को सक्रिय करने, प्रमुख पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर सार्वजनिक जगहों पर अंकित करने व सघन वाहन चेकिंग अभियान की व्यवस्था करने की मांग उठी. बैठक में शहर व गांव में नागरिक सुरक्षा दल व ग्राम रक्षा दल के गठन का निर्णय हुआ. मंच की समिति सभी वार्ड व सभी प्रखंड में बनाने का निर्णय लिया गया. सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर नये एसपी से विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने मिलने का निर्णय लिया. आत्मरक्षा के लिए आर्म्स लाइसेंस सुविधाजनक व शीघ्र देने की मांग की गयी. बैठक में नागरिक मंच के संयोजक डॉ ब्रजेश कुमार शर्मा, नागेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ अविनाश कुमार, मनीष कुमार, सज्जन हिसारिया, डॉ राजेश कुमार सिंह, प्रो जितेंद्र नाथ वर्मा, डॉ विजय शर्राफ, डॉ प्रतिमा शाह, प्रमोद कुमार नील, संजय कुमार वीररख, डॉ अमरनाथ गुप्ता व डॉ राजेश कुमार सुमन मौजूद थे. बैठक का संचालन डॉ राजकुमार गुप्ता ने किया.

Next Article

Exit mobile version