ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला तो आंदोलन
सीतामढ़ी : रून्नीसैदपुर प्रखंड के धनहरा गोट के ग्रामीणों ने शनिवार को विद्युत प्रमंडल, सीतामढ़ी के कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की है. ग्रामीणों ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया तो सड़क पर उतर कर आंदोलन किया जायेगा. ग्रामीणों का कहना […]
सीतामढ़ी : रून्नीसैदपुर प्रखंड के धनहरा गोट के ग्रामीणों ने शनिवार को विद्युत प्रमंडल, सीतामढ़ी के कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की है. ग्रामीणों ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया तो सड़क पर उतर कर आंदोलन किया जायेगा. ग्रामीणों का कहना है कि उनलोगों के क्षेत्र में 16 केवीए का ट्रांसफॉर्मर महीनों से खराब पड़ा है, जिसके कारण हमलोगों को अंधकार का सामना करना पड़ता है. अगर 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया तो उपभोक्ता बिजली का बिल जमा नहीं देंगे. आवेदन में जलेश्वर कुमार यादव, श्रीकांत राय, रमेश राय, नरेश राय, सत्य नारायण राय, रवि बैठा, जाहिर बैठा समेत दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर हंै.