profilePicture

पार्टी की प्रतिष्ठा धूमिल करनेवाले होंगे निष्कासित

— युवा जदयू जिला संयोजक से प्रदेश नेतृत्व ने मांगी सूची– पूर्व युवा जदयू जिलाध्यक्ष पर पद का दुरुपयोग करने का आरोपसीतामढ़ी : युवा जदयू की आपात बैठक रविवार को जिला संयोजक राहुल कुमार सिंह की अध्यक्षता में उनके हॉस्पिटल रोड स्थित आवासीय कार्यालय में संपन्न हुआ. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि युवा जदयू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 7:02 PM

— युवा जदयू जिला संयोजक से प्रदेश नेतृत्व ने मांगी सूची– पूर्व युवा जदयू जिलाध्यक्ष पर पद का दुरुपयोग करने का आरोपसीतामढ़ी : युवा जदयू की आपात बैठक रविवार को जिला संयोजक राहुल कुमार सिंह की अध्यक्षता में उनके हॉस्पिटल रोड स्थित आवासीय कार्यालय में संपन्न हुआ. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा द्वारा 9 दिसंबर 2014 को युवा जदयू सीतामढ़ी का जिला संयोजक राहुल कुमार सिंह को मनोनीत किया गया. उसके बाद से पूर्व जिलाध्यक्ष एवं उनकी जिला कमेटी को प्रदेश नेतृत्व द्वारा भंग कर दिया गया. वक्ताओं ने कहा कि पूर्व जिलाध्यक्ष होने के बाद भी वर्तमान जिलाध्यक्ष समाचार पत्रों में अपना खबर छपवा कर आम जन में भ्रम पैदा कर रहे हैं एवं पद का फर्जी तरीके से दुरुपयोग कर रहे हैं, जिससे पार्टी की बदनामी हो रही है. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उक्त बातों की घोर निंदा की. कहा कि सभी बातों से प्रदेश युवा जदयू अध्यक्ष संतोष कुशवाहा एवं जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को अवगत करा दिया गया है. इस पर प्रदेश नेतृत्व ने कहा है कि ऐसे लोगों की सूची बना कर भेजे जो आम जन में पार्टी की प्रतिष्ठा को धूमिल कर रहे हैं. पार्टी उप पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई करेगी. भ्रम फैलाने वालों को निष्कासित किया जायेगा. बैठक में शिवहर युवा जदयू जिलाध्यक्ष विशाल गौरव, राकेश कुमार, महबूब खान, हरि यादव, चंदन सिंह सम्राट, मो अख्तर, मो रेजा, उमेश कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version