निवर्तमान एसपी को दी भावभीनी विदाई

फोटो-29 निवर्तमान एसपी को गुलदस्ता देते डीडीसी व मौजूद डीएम, 30 मौजूद पुलिस पदाधिकारी सीतामढ़ी : जिले के निवर्तमान पुलिस कप्तान नवल किशोर सिंह को शनिवार की शाम स्थानीय परिसदन में उपस्थित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में विदाई दी गयी. डीएम डॉ प्रतिमा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में अधिकारियों ने श्री सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 7:02 PM

फोटो-29 निवर्तमान एसपी को गुलदस्ता देते डीडीसी व मौजूद डीएम, 30 मौजूद पुलिस पदाधिकारी सीतामढ़ी : जिले के निवर्तमान पुलिस कप्तान नवल किशोर सिंह को शनिवार की शाम स्थानीय परिसदन में उपस्थित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में विदाई दी गयी. डीएम डॉ प्रतिमा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में अधिकारियों ने श्री सिंह को पुष्प गुच्छ व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया. समारोह के अंत में पुलिसकर्मियों ने फूल माला पहना कर निवर्तमान एसपी को भावभीनी विदाई दी. समारोह का संचालन कर रहे सीटीजन फोरम के महासचिव अजय विद्रोही के आग्रह पर बथनाहा थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने ‘अभी अलविदा मत कहो दोस्तों, न जाने कब मुलाकात हो’ गीत गाकर माहौल को भावुक बना दिया. विदाई समारोह में डीएम ने कहा कि सीतामढ़ी एक चुनौती भरा जिला है. उन्हें भी महसूस हुआ कि स्थिति हाथ से बाहर निकल गया है, परंतु एसपी श्री सिंह ने अपने अनुभव व सूझ बूझ से कमान संभालते हुए लक्ष्य को पूरा किया. सदर एसडीओ संजीव कुमार ने कहा कि इनके साथ चार-पांच माह काम करने का मौका मिला. उन्होंने एसपी को क्विक एक्शन लेने वाला पदाधिकारी बताते हुए अगली पोस्टिंग के लिए शुभकामना दी. मौके पर डीडीसी रामा शंकर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सत्य नारायण कुमार, सदर डीएसपी एमएन उपाध्याय, बेलसंड डीएसपी द्वारिका पाल, पुपरी डीएसपी एम रहमान, लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह, नगर इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह, डुमरा थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर, परसौनी थानाध्यक्ष रतन यादव समेत कई थानाध्यक्ष व पुलिस कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version