पटेल चौक से अवैध स्टैंड हटाया
फोटो-40 अतिक्रमण हटाती पुलिसबैरगनिया : नगर पंचायत के पटेल चौक पर अस्थायी रुप से बनाये गये अवैध स्टैंड को थानाध्यक्ष ने जवानों के साथ बल प्रयोग कर रविवार को हटा दिया. उक्त चौक के आसपास अवैध दुकान, तांगा, टेंपो, रिक्शा को हटा कर खाली करा दिया गया. इधर पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मच गया […]
फोटो-40 अतिक्रमण हटाती पुलिसबैरगनिया : नगर पंचायत के पटेल चौक पर अस्थायी रुप से बनाये गये अवैध स्टैंड को थानाध्यक्ष ने जवानों के साथ बल प्रयोग कर रविवार को हटा दिया. उक्त चौक के आसपास अवैध दुकान, तांगा, टेंपो, रिक्शा को हटा कर खाली करा दिया गया. इधर पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मच गया और देखते हीं देखते पटेल चौक का अतिक्रमित भाग खाली हो गया. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि चौक पर अवैध अतिक्रमण से वाहन पार्किंग में परेशानी होती है. आम लोगों को भी परेशानी होती है. अब अगर अवैध स्टैंड लगा तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वहीं वाहन चालकों को फाइन किया जायेगा.