ऐतिहासिक होगा कर्पूरी ठाकुर का जयंती समारोह
फोटो-42 बैठक में मौजूद मुख्य अतिथि व अन्यसीतामढ़ी : जिला जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक रविवार को जिला अतिथि गृह में जिलाध्यक्ष बबलू मंडल की अध्यक्षता में हुई. जिसमें जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह की पूर्व तैयारी को ऐतिहासिक बनाने पर विचार विमर्श किया गया. मुख्य अतिथि राज्य अतिपिछड़ा आयोग के अध्यक्ष रवींद्र तांती […]
फोटो-42 बैठक में मौजूद मुख्य अतिथि व अन्यसीतामढ़ी : जिला जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक रविवार को जिला अतिथि गृह में जिलाध्यक्ष बबलू मंडल की अध्यक्षता में हुई. जिसमें जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह की पूर्व तैयारी को ऐतिहासिक बनाने पर विचार विमर्श किया गया. मुख्य अतिथि राज्य अतिपिछड़ा आयोग के अध्यक्ष रवींद्र तांती ने कहा कि वर्षों से उपेक्षित अतिपिछड़ा समाज को राजनैतिक, शैक्षणिक एवं सरकारी नौकरियों में आरक्षण देकर सम्मान दिया है. यह सम्मान जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों का सम्मान है. बैठक में राज्य आयोग के सदस्य राम दयाल मेहता ने कहा कि मौजूदा हालात में अतिपिछड़ों पर हो रहे सामाजिक एवं वैचारिक अत्याचार से मुक्त कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि आजकल विरोधी भी अतिपिछड़ा की बात कह कर ठगने और बहलाने की बात कर रहे हैं. जदयू जिलाध्यक्ष रामजीवन प्रसाद ने कहा कि सीतामढ़ी जननायक की कर्मभूमि रही है. बैठक को प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल के अलावा भोला प्रसाद सहनी, भरत साह, सुनील मंडल, राजाराम पंडित, लालबाबू सहनी, सीताराम ठाकुर, सोनेलाल महतो समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया.