टास्क फोर्स के सदस्यों की दी जानकारी

फोटो नंबर-3, बैठक में मौजूद समिति के पदाधिकारी व अन्यनानपुर . मानव व्यापार विरोधी कमेटी की बैठक कोयली गांव में तिवारी बाबा के दरवाजा पर मुखिया राजीव कुमार मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में आधुनिक दासता को रोकने के लिए रणनीति तय की गयी. बैठक में दलित व मुसलिम समुदाय के सौ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 7:03 PM

फोटो नंबर-3, बैठक में मौजूद समिति के पदाधिकारी व अन्यनानपुर . मानव व्यापार विरोधी कमेटी की बैठक कोयली गांव में तिवारी बाबा के दरवाजा पर मुखिया राजीव कुमार मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में आधुनिक दासता को रोकने के लिए रणनीति तय की गयी. बैठक में दलित व मुसलिम समुदाय के सौ परिवार को चिह्नित कर उनके परिवार के बच्चों को विद्यालय भेजने व आर्थिक स्थिति ठीक करने पर विचार-विमर्श किया गया. भूसूरा महिला विकास समिति की अध्यक्ष डा पूनम व कैलास प्रसाद सिंह ने फैसिलेटर के रूप में टॉस्क फोर्स के सदस्यों को विस्तृत जानकारी दी. गरीबी उन्मूलन के लिए सरकारी योजनाओं को चिह्नित परिवारों तक पहुंचाने का तरीका भी बताया. डा पूनम ने बताया कि चिह्नित परिवारों का छोटा-छोटा समूह बनाया जायेगा. उन समूहों के बीच रोजगार सृजन की कोशिश भी की जायेगी. जिससे समूह के लोग आत्मनिर्भर हो जायेंगे. सदस्यों को समिति सदस्य नूतन, माधुरी व पंचायत कार्यकर्ता रामकुमार व रामेश्वर ने भी संबोधित किया. मौके पर खखन तिवारी, वार्ड सदस्य आजाद आलम खान, शत्रुघ्न राम, शालीग्राम चौधरी, संजीव कुमार झा व कामेश पासवान समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version