11 देवी-देवताओं का होगा प्राण-प्रतिष्ठा
फोटो नंबर-32 भूमि पूजन के दौरान यजमान व अन्य सुप्पी . प्रखंड के ढ़ेंग स्थित बागमती नदी घाट पर 22 अप्रैल से 30 अप्रैल तक शतचंडी महायज्ञ होना है. इसे ले रविवार को यज्ञ स्थल पर बनारस से आये पंडित अखिलेश के नेतृत्व में पांच विद्वान पंडितों ने भूमि पूजन कराया. बता दें कि उक्त […]
फोटो नंबर-32 भूमि पूजन के दौरान यजमान व अन्य सुप्पी . प्रखंड के ढ़ेंग स्थित बागमती नदी घाट पर 22 अप्रैल से 30 अप्रैल तक शतचंडी महायज्ञ होना है. इसे ले रविवार को यज्ञ स्थल पर बनारस से आये पंडित अखिलेश के नेतृत्व में पांच विद्वान पंडितों ने भूमि पूजन कराया. बता दें कि उक्त स्थल पर 11 देवी-देवताओं की मंदिर बनायी गयी है और महायज्ञ के दौरान मंदिरों में देवी-देवताओं की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगी. बता दें कि वहां पर बागेश्वर महादेव , वैष्णो माता, मां पार्वती, शिव दरबार, राम दरबार, काली भैरव, मां सरस्वती, विश्वकर्मा जी, मां दुर्गा व गढ़ी माई समेत अन्य देवी-देवताओं के लिए मंदिर बनायी गयी है. महायज्ञ के मुख्य यजमान सच्चिदानंद सिंह है. बता दें कि हर रविवार को शिव भक्त नदी से जल लेकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं. भूमि पूजन के दौरान महायज्ञ के संयोजक नारायण बैठा, अध्यक्ष राम स्वरूप सहनी, सचिव महेश प्रसाद सिंह, किशुनदेव सिंह, शशि भूषण सिंह, अनिल सिंह, अजय सहनी व धरीक्षन बैठा समेत अन्य मौजूद थे.