छात्रवृत्ति व पोशाक राशि वितरण शुरू नहीं

बैरगनिया : प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में छात्रवृत्ति व पोशाक राशि का वितरण अब तक शुरू नहीं हो सका है. बच्चे व उनके अभिभावक राशि के लिए इंतजार कर रहे है. सरकार व जिला प्रशासन ने 25 दिसंबर से पांच जनवरी तक राशि वितरण करने का निर्देश दिया था. इसको लेकर शिक्षकों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 9:03 PM

बैरगनिया : प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में छात्रवृत्ति व पोशाक राशि का वितरण अब तक शुरू नहीं हो सका है. बच्चे व उनके अभिभावक राशि के लिए इंतजार कर रहे है. सरकार व जिला प्रशासन ने 25 दिसंबर से पांच जनवरी तक राशि वितरण करने का निर्देश दिया था. इसको लेकर शिक्षकों के अवकाश रद्द कर दिये गये थे. बैंक से राशि नहीं मिलने के कारण वितरण की सभी तैयारी धरी की धरी रह गयी.

बता दे कि प्रखंड से जिला को एक करोड़ 24 लाख 79 हजार 400 रुपये उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भेजा गया था. अब यह नियम कर दिया गया है कि राशि बीआरसी के खाते में आयेगी और इस खाते से सभी स्कूलों के खाते में भेजी जायेगी. अधिकांश स्कूलों का खाता इलाहाबाद बैंक की शाखा में है. बीआरसी का भी खाता इसी शाखा में है.

वही जिला से आवंटन स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा में भेज दी गयी है. इस शाखा की लापरवाही के चलते ही अब तक न स्कूलों में राशि गयी है और न वितरण शुरू हो रहा है. — कहते है अधिकारी साधनसेवी करुणाकर मिश्र ने बताया कि एसबीआई की शाखा में दौड़-दौड़ कर थक चुके है. अब तक स्कूलों में राशि नहीं भेजी गयी है. बीइओ अजय कुमार त्रिवेदी ने बताया कि बैंक की लापरवाही से राशि वितरण में विलंब हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version