24 को भव्य होगा जननायक की जयंती समारोह

फोटो नंबर-44 मौजूद आयोग के अध्यक्ष व अन्य शिवहर : जिला अतिथि भवन में जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक जिलाध्यक्ष भोला प्रसाद सहनी की अध्यक्षता में हुई. मौके पर राज्य अतिपिछड़ा आयोग के अध्यक्ष रवींद्र तांती व सदस्य राम दयाल महतो भी मौजूद थे. बैठक में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह की तैयारी पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 9:03 PM

फोटो नंबर-44 मौजूद आयोग के अध्यक्ष व अन्य शिवहर : जिला अतिथि भवन में जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक जिलाध्यक्ष भोला प्रसाद सहनी की अध्यक्षता में हुई. मौके पर राज्य अतिपिछड़ा आयोग के अध्यक्ष रवींद्र तांती व सदस्य राम दयाल महतो भी मौजूद थे. बैठक में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह की तैयारी पर विचार-विमर्श किया गया. आगामी 24 जनवरी को जयंती समारोह है. इसे भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया. आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि अतिपिछड़ा समाज व बिहार के विकास के लिए राज्य सरकार सूबे के सभी जिलों में जननायक कर्पूरी छात्रावास का निर्माण करा रही है. एक छात्रावास पर 1.72 करोड़ की लागत आयेगी. जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते यहां छात्रावास का निर्माण शुरू नहीं हो सका है. यह काम बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को कराना है. जिलाध्यक्ष को पटना में आयोजित जननायक की जयंती समारोह में गांव-गांव से हजारों की संख्या में शामिल होने को कहा गया.

Next Article

Exit mobile version