फोटो नंबर-41 सुरसंड में अलाव तापते लोग, 48 अलाव तापते रेल यात्री व रेल कर्मी सीतामढ़ी/सुरसंड . ठंड का कहर जारी है. शीतलहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गत दिन दो दिन तक धूप होने पर लोगों को यह लगा था कि अब धूप निकलना शुरू हो गया और ठंड की मार नहीं झेलनी पड़ेगी, जबकि ऐसा संभव नहीं हो पाया. ठंड कम होने के बजाय और बढ़ गयी है. स्कूली बच्चों की परेशानी को देख जिला प्रशासन ने छुट्टी की अवधी 20 जनवरी तक बढ़ा दी है. इधर, रेलवे स्टेशन पर अलाव का पुख्ता बंदोबस्त नहीं होने से कर्मी व यात्रियों को भी काफी परेशानी हो रही है. कर्मी कुड़ेदान में रखे कूड़ा करकट में ही आग लगा कर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे है. नगर परिषद या प्रशासन की ओर से शहर में दो तीन स्थानों को छोड़ कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. इधर, सुरसंड प्रखंड मुख्यालय हो या ग्रामीण क्षेत्र के चौक-चौराहों पर, कही भी प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. लोग अपने स्तर से अलाव की व्यवस्था कर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं.
कुड़ेदान में आग लगा ठंड से बचने की कोशिश
फोटो नंबर-41 सुरसंड में अलाव तापते लोग, 48 अलाव तापते रेल यात्री व रेल कर्मी सीतामढ़ी/सुरसंड . ठंड का कहर जारी है. शीतलहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गत दिन दो दिन तक धूप होने पर लोगों को यह लगा था कि अब धूप निकलना शुरू हो गया और ठंड की मार नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement