चौकीदार-दफादार को आठ माह से वेतन नहीं
सीतामढ़ी/बथनाहा : जिले के चौकीदारों व दफादारों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है. इसको लेकर संघ की ओर से कई बार धरना-प्रदर्शन किया गया, लेकिन वेतन भुगतान की समस्या का हल नहीं निकल पाया. यही हाल बथनाहा थाने में कार्यरत चौकीदारों व दफादारों की है. चौकीदार कलम नद्दाफ विजय कुमार सिंह, लक्ष्मण पासवान […]
सीतामढ़ी/बथनाहा : जिले के चौकीदारों व दफादारों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है. इसको लेकर संघ की ओर से कई बार धरना-प्रदर्शन किया गया, लेकिन वेतन भुगतान की समस्या का हल नहीं निकल पाया.
यही हाल बथनाहा थाने में कार्यरत चौकीदारों व दफादारों की है. चौकीदार कलम नद्दाफ विजय कुमार सिंह, लक्ष्मण पासवान व नागेश्वर महतो समेत अन्य ने बताया कि करीब आठ माह से वेतन भुगतान लंबित है, जिसके कारण उन्हेें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बच्चों की पढ़ाई समेत अन्य कार्यों के लिए कर्ज व उधार लेना पड़ रहा है.फरवरी 2014 से अब तक का वेतन लंबित है.
कहते हैं सीओ इस बाबत प्रभारी सीओ सूर्यकांत प्रसाद ने बताया कि उन्हें वित्तीय प्रभार हाल में मिला है. संबंधित लिपिक को बिल बनाने को निर्देश दिया गया है. जल्द ही भुगतान कर दिया जायेगा. इधर, लिपिक मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि हाल में एक दफादार का निधन हो गया है, जिसके चलते बिल बनाने में पेच फंस रहा है, बावजूद एक सप्ताह के अंदर भुगतान हो जायेगा.