वेतनमान नहीं मिला तो शिक्षक करेंगे आंदोलन

परसौनी : स्थानीय बीआरसी भवन में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष राधेश्याम प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. मौके पर जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने कहा कि गत 27 दिसंबर को डीएम द्वारा बीडीओ व बीइओ को सेवा पुस्तिका का सत्यापन, अंतर राशि का भुगतान व स्नातक ग्रेड से संबंधित लंबित भुगतान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 4:02 PM

परसौनी : स्थानीय बीआरसी भवन में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष राधेश्याम प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. मौके पर जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने कहा कि गत 27 दिसंबर को डीएम द्वारा बीडीओ व बीइओ को सेवा पुस्तिका का सत्यापन, अंतर राशि का भुगतान व स्नातक ग्रेड से संबंधित लंबित भुगतान समेत अन्य समस्याओं का निराकरण शीघ्र करने का निर्देश दिया गया था, पर अब तक समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है.

वहीं कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा, 26 जनवरी तक वेतनमान नहीं मिलने पर अगले बजट सत्र में विधानसभा के समक्ष आंदोलन किया जायेगा. मौके पर प्रखंड महासचिव मंजर आलम, शिक्षक जुल्फेकार, मदन झा, नागा चौधरी व मुरली मनोहर मिश्र समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version