शराब से भरा कार्टून फेंक तस्कर फरार
फोटो नंबर- 3 जब्त शराब के साथ एसएसबी जवान सुरसंड : एसएसबी जवानों ने भारत-नेपाल बॉर्डर से मंगलवार की सुबह आठ कार्टून नेपाली शराब जब्त किया, जबकि तस्कर फरार होने में सफल रहे. जब्त शराब की कीमत 5280 रुपये आंकी गयी है. एसएसबी भिट्ठामोड़ कैंप के इंचार्ज एसएन वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने […]
फोटो नंबर- 3 जब्त शराब के साथ एसएसबी जवान सुरसंड : एसएसबी जवानों ने भारत-नेपाल बॉर्डर से मंगलवार की सुबह आठ कार्टून नेपाली शराब जब्त किया, जबकि तस्कर फरार होने में सफल रहे. जब्त शराब की कीमत 5280 रुपये आंकी गयी है. एसएसबी भिट्ठामोड़ कैंप के इंचार्ज एसएन वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर जवान रूप किशोर, सदानंद यादव, संदीप मिश्रा व वीरू कुमार के साथ पीलर नंबर- 300/6 एवं सात के बीच नाका लगाया गया था. तीन तस्कर उजले रंग के बोरा में शराब भरा कार्टून रख भारतीय सीमा की ओर आ रहे थे. जवानों के मौजूद होने की आहट पाकर तस्कर कार्टून फेंक पुन: नेपाल की ओर फरार हो गये. दिलवाले व सहेली नामक यह शराब नेपाल के धनुषा जिला का निर्मित है. कार्टून में 300 एमएल का 240 बोतल शराब पाया गया.