सीडीपीओ के खिलाफ दिया धरना
फोटो नंबर-31 धरना पर बैठे आप कार्यकर्ता चोरौत : बीडीओ सह सीडीपीओ के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लक्ष्मण पूर्वे के नेतृत्व में प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर धरना दिया. मौके पर पार्टी नेता नवल मंडल ने चोरौत उतरी पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या-41 पर सेविका के चयन में अवैध उगाही करने का […]
फोटो नंबर-31 धरना पर बैठे आप कार्यकर्ता चोरौत : बीडीओ सह सीडीपीओ के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लक्ष्मण पूर्वे के नेतृत्व में प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर धरना दिया. मौके पर पार्टी नेता नवल मंडल ने चोरौत उतरी पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या-41 पर सेविका के चयन में अवैध उगाही करने का आरोप लगाया. धरना के बाद एसडीओ को संबोधित एक आवेदन सीओ को दिया गया. एसडीओ से उक्त आरोपों की जांच कराने व दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गयी है. मौके पर सीताराम ठाकुर, लोटन साहु, मनोज साह, कामोद साह, विनोद साह व बिहारी साह समेत अन्य मौजूद थे.