जांच के लिए नि:शक्तों ने किया हंगामा
फोटो नंबर-4, लोगों को समझाते एसईएमओशिवहर : जांच को लेकर चक्कर लगा रहे डुमरी प्रखंड के दर्जनों नि:शक्तों ने बुधवार को सदर अस्पताल परिसर में हंगामा किया. समसुद्दीन व मगफुर आलम समेत अन्य ने बताया कि गत दिन पीएचसी, डुमरी की ओर से बीआरसी में कैंप का आयोजन किया गया था. चिकित्सक की कमी के […]
फोटो नंबर-4, लोगों को समझाते एसईएमओशिवहर : जांच को लेकर चक्कर लगा रहे डुमरी प्रखंड के दर्जनों नि:शक्तों ने बुधवार को सदर अस्पताल परिसर में हंगामा किया. समसुद्दीन व मगफुर आलम समेत अन्य ने बताया कि गत दिन पीएचसी, डुमरी की ओर से बीआरसी में कैंप का आयोजन किया गया था. चिकित्सक की कमी के कारण कैंप में मानसिक, श्रवण व अन्य नि:शक्ता की जांच नहीं हो पायी थी. उन्हें 21 जनवरी को सदर अस्पताल पहुंचने की जानकारी ध्वनि विस्तारक यंत्र से दी गयी थी. सूचना के आलोक में बुधवार को पहुंचने पर जांच की कोई व्यवस्था सदर अस्पताल में नहीं थी. बताया गया कि सिविल सर्जन सदर अस्पताल में नहीं है. इधर, पीएचसी, डुमरी के प्रभारी का कहना है कि कैंप लगा कर जांच की गयी थी. हंगामा कर रहे लोगों को एसइएमओ मेहदी हसन ने समझा कर शांत किया.