झुलसने से तीन भैंस व ूएक दर्जन बकरियां मरी

फोटो नंबर-9, जला घर, 10, पीडि़त परिवार– 3 भैंस व 12 बकरी की जल कर मौतरीगा : प्रखंड अंतर्गत खरसान गांव में मंगलवार की रात आग लगने से महेश महतो का घर जल कर राख हो गया. साथ ही तीन भैंस व एक दर्जन बकरियों झुलस कर मर गयी. महेश के अनुसार कपड़ा व अनाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 5:02 PM

फोटो नंबर-9, जला घर, 10, पीडि़त परिवार– 3 भैंस व 12 बकरी की जल कर मौतरीगा : प्रखंड अंतर्गत खरसान गांव में मंगलवार की रात आग लगने से महेश महतो का घर जल कर राख हो गया. साथ ही तीन भैंस व एक दर्जन बकरियों झुलस कर मर गयी. महेश के अनुसार कपड़ा व अनाज सहित एक लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. आग लगने का कारण अलाव है. घटना की सूचना पर सीओ सूर्यकांत प्रसाद, जिला परिषद सदस्य रामनरेश साह व कर्मचारी ब्रजकिशोर पासवान स्थल पर पहुंचे. सीओ ने नियमानुसार सरकारी सहायता देने की बात कही है. इधर, महेश का कहना है कि उसके जीविकोपार्जन का साधन मवेशी थे. अब वह दाना-दाना को मुहताज हो गया है.

Next Article

Exit mobile version