युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका
फोटो-24 पुतला दहन करते युवा कांग्रेस कार्यकर्ता — भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का किया विरोध– राजोपट्टी से कारगिल चौक तक विरोध मार्च– 23 जनवरी को डीएम का घेराव करेंगे कार्यकर्तासीतामढ़ी : भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ किसान सत्याग्रह के अंतर्गत सीतामढ़ी विधानसभा युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कारगिल चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का […]
फोटो-24 पुतला दहन करते युवा कांग्रेस कार्यकर्ता — भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का किया विरोध– राजोपट्टी से कारगिल चौक तक विरोध मार्च– 23 जनवरी को डीएम का घेराव करेंगे कार्यकर्तासीतामढ़ी : भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ किसान सत्याग्रह के अंतर्गत सीतामढ़ी विधानसभा युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कारगिल चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. इसके पूर्व युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो शम्स शाहनवाज एवं सचिव अफजल राणा के संयुक्त नेतृत्व में स्थानीय अंसारी रोड राजोपट्टी से कारगिल चौक तक विरोध मार्च निकाला. यहां करीब आधे घंटे तक कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खामियों के बारे में जनता को जागरूक किया. मौके पर मो शम्स ने कहा कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के जरिये मोदी सरकार किसानों के जमीन को कौडि़यों के दाम में पूंजीपति कंपनियों के हाथों बेचना चाहती है. अध्यादेश में किसानों की हकमारी की गयी है. इससे भाजपा का किसान विरोधी चेहरा भी जनता के सामने आ गया है. युवा कांग्रेस के सचिव अफजल राणा ने कहा कि किसानों के साथ धोखा कतई बरदाश्त नहीं किया जायेगा. भाजपा सरकार को इस किसान विरोधी अध्यादेश को तुरंत वापस लेना होगा. 23 जनवरी को सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता इस काला कानून के खिलाफ डीएम का घेराव करेंगे. विरोध प्रदर्शन में सचिव वैदेही शरण यादव, बैद्यनाथ पासवान, सरोज झा, रफीक आलम, रेयाज अंसारी, राम छबीला राय, सुनील कुमार, नंदू राय, श्याम कुमार, शफीउल्लाह अंसारी, नेयाज अंसारी, रहमत अली समेत कार्यकर्ता शामिल थे.