इटली निर्मित पिस्तौल के साथ गिरफ्तार

फोटो-20 पकड़ा गया युवकबैरगनिया : नेपाल के रौतहट जिले की पुलिस ने बुधवार को चंद्रनिगाहपुर मुख्य पथ पर नशे में धुत होकर खुलेआम पिस्तौल लहराने वाले युवक को दबोच लिया. गिरफ्तार अंजय कुमार यादव फतुहा हरसाहा गांव के वार्ड संख्या-4 का रहनेवाला है. जिला पुलिस कार्यालय, गौर में उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 9:03 PM

फोटो-20 पकड़ा गया युवकबैरगनिया : नेपाल के रौतहट जिले की पुलिस ने बुधवार को चंद्रनिगाहपुर मुख्य पथ पर नशे में धुत होकर खुलेआम पिस्तौल लहराने वाले युवक को दबोच लिया. गिरफ्तार अंजय कुमार यादव फतुहा हरसाहा गांव के वार्ड संख्या-4 का रहनेवाला है. जिला पुलिस कार्यालय, गौर में उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस प्रवक्ता सह डीएसपी भीम प्रसाद ढकाल ने बताया कि उक्त युवक के पास से इटली निर्मित पिस्तौल के अलावा 7.65 एमएम का छह जिंदा कारतूस, दो मैगजीन तथा नगद 15 हजार रुपया बरामद किया गया है.

Next Article

Exit mobile version