सवारी ट्रेन से 11 बोरा सुपारी जब्त
बैरगनिया : एसएसबी के जवानों ने बुधवार की देर शाम स्थानीय रेलवे स्टेशन पर खड़ी 55548 रक्सौल-दरभंगा सवारी ट्रेन में छापेमारी कर एक बोगी में छिपा कर रखे तस्करी का 11 बोरा सुपारी जब्त किया है. जब्त सुपारी को नेपाल से तस्करी कर लाया जा रहा था. छापेमारी का नेतृत्व कर रहे एसएसबी के स्थानीय […]
बैरगनिया : एसएसबी के जवानों ने बुधवार की देर शाम स्थानीय रेलवे स्टेशन पर खड़ी 55548 रक्सौल-दरभंगा सवारी ट्रेन में छापेमारी कर एक बोगी में छिपा कर रखे तस्करी का 11 बोरा सुपारी जब्त किया है. जब्त सुपारी को नेपाल से तस्करी कर लाया जा रहा था. छापेमारी का नेतृत्व कर रहे एसएसबी के स्थानीय सब-इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तस्करों का गिरोह घोड़ासहन रेलवे स्टेशन पर उक्त सवारी ट्रेन में बड़े पैमाने पर तस्करी का सुपारी रखा है. सूचना के बाद जवानों को अलर्ट कर दिया गया. उक्त ट्रेन के बैरगनिया स्टेशन पर पहुंचते हीं जवान सक्रिय हो गये. जवानों द्वारा प्रत्येक बोगी की तलाशी लिया जाने लगा. इसी क्रम में एक बोगी में छिपा कर रखे गये सुपारी जब्त कर लिया गया. सब-इंस्पेक्टर ने बताया कि जब्त सुपारी को कस्टम के सुपुर्द किया जायेगा. एसएसबी की उक्त कार्रवाई से अफरातफरी मच गयी. स्थानीय जीआरपी एवं आरपीएफ के जवान भी भौचक रह गये. इससे जीआरपी एवं आरपीएफ भी कटघरे में खड़ा हो गया है.