सरपंच व पंच को नहीं मिल रहा भत्ता

नानुपर : प्रखंड क्षेत्र के सरपंच व पंचों को वर्षों से भत्ता का बकाया राशि नहीं मिल रहा है, जिसके चलते उनमें काफी क्षोभ व्याप्त है. इसके लिए वे लोग हमेशा बीडीओ कार्यालय का चक्कर लगाते रहते हैं, पर कोई लाभ नहीं देखा जा रहा है. प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष सकीबा खातून व नानपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 5:02 PM

नानुपर : प्रखंड क्षेत्र के सरपंच व पंचों को वर्षों से भत्ता का बकाया राशि नहीं मिल रहा है, जिसके चलते उनमें काफी क्षोभ व्याप्त है. इसके लिए वे लोग हमेशा बीडीओ कार्यालय का चक्कर लगाते रहते हैं, पर कोई लाभ नहीं देखा जा रहा है. प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष सकीबा खातून व नानपुर दक्षिणी पंचायत के सरपंच फकीरचंद सिंह बताते हैं कि वर्ष 2011 में सरपंच बने. उसके बाद से अब तक मात्र 18 माह का मानदेय व अन्य भत्ता मिल पाया है. प्रखंड कार्यालय आने पर बताया जाता है कि भुगतान की प्रक्रिया चल रही है. बताया कि सरपंचों को मानदेय के रूप में मात्र 600 रुपये मासिक मिलता है. अब ब्बढ़ कर 1200 हो गया है. पुराने दर से 7200 सालाना की दर से काफी पैसे बकाया है. यह हाल प्रखंड के 17 सरपंच व 200 पंचों का है. — भुगतान में विलंब से शंका सरपंच गुलाम रसूल, सुनीता देवी, बोखड़ा के सरपंच संघ के अध्यक्ष वीणा यादव ने बताया कि उनके प्रखंड की यही हाल है. नाम नहीं छापने के शर्त पर कुछ सरपंचों ने बताया कि भुगतान में विलंब को लेकर उनलोगों के मन में तरह-तरह की आशंकाएं होती है. लगता है कि कार्यालय के बाबू लोग उनलोगों से भी सुविधा शुल्क की इच्छा रखते हैं. नहीं मिलने के चलते कार्य में विलंब कर रहे हैं. — कहते हैं बीडीओ इस बाबत बीडीओ संदीप सौरभ ने बताया कि भुगतान की प्रक्रिया चल रही है. शीघ्र समस्या का समाधान हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version