राणा संगठन के किसी पद पर नहीं : रंजीत

सीतामढ़ी : बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव रंजीत कुमार झा ने कहा है कि अफजल राणा संगठन के किसी भी पद पर नहीं है. सीतामढ़ी लोकसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अंजारूल हक तौहीद के आठ जनवरी को भेजे गये पत्र के जवाब में श्री झा ने कहा कि युवा कांग्रेस के वर्तमान स्वरूप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 5:02 PM

सीतामढ़ी : बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव रंजीत कुमार झा ने कहा है कि अफजल राणा संगठन के किसी भी पद पर नहीं है. सीतामढ़ी लोकसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अंजारूल हक तौहीद के आठ जनवरी को भेजे गये पत्र के जवाब में श्री झा ने कहा कि युवा कांग्रेस के वर्तमान स्वरूप में नगर अध्यक्ष का कोई पद सृजित नहीं है. हमारे संगठन में सभी पद निर्वाचित हैं और नगर अध्यक्ष क हमलोग मनोनयन नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा है कि जो व्यक्ति हमारे संगठन में किसी पद पर नहीं हो उन पर हम अनुशासनात्मक कार्रवाई कैसे कर सकते हैं? श्री झा के पत्र की प्रति बुधवार को मीडिया में जारी की गयी. मालूम हो कि अंजारूल हक तौहीद ने प्रदेश नेतृत्व से अफजल राणा पर कार्रवाई की अनुशंसा की थी. उधर, अफजल राणा नगर अध्यक्ष से अब सीतामढ़ी विधानसभा युवा कांग्रेस के सचिव हो गये हैं. युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार आशिष ने उनके अलावा वैदेही शरण यादव को सचिव के रुप में मनोनयन किया है.

Next Article

Exit mobile version