फुटपाथियों को मिले स्थायी जगह : आफताब
सीतामढ़ी : जिला फुटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष आफताब अंजुम बिहारी ने बुधवार को राज्य के नगर एवं आवास विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी को आवेदन देकर सीतामढ़ी नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत फुटपाथ विक्रेताओं को जगह देने की मांग की है. आवेदन में कहा है कि नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्ड एवं चौक […]
सीतामढ़ी : जिला फुटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष आफताब अंजुम बिहारी ने बुधवार को राज्य के नगर एवं आवास विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी को आवेदन देकर सीतामढ़ी नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत फुटपाथ विक्रेताओं को जगह देने की मांग की है. आवेदन में कहा है कि नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्ड एवं चौक चौराहा पर फुटपाथ विक्रेता अपने परिवार के जीवन यापन के लिए खटिया, पटिया, चौकी, रोड के किनारे ठेला पर टोकरी में साइकिल पर अपना व्यवसाय करते हैं. जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन अतिक्रमण का बहाना बना कर फुटपाथी दुकानदारों को अनावश्यक तंग करते हैं. फुटपाथी दुकानदारों पर लाठी-डंडे का भी प्रयोग किया जाता है. उन्होंने मंत्री से विक्रेताओं की समस्याओं को देखते हुए स्थायी जगह की व्यवस्था करने की मांग की है.