कांग्रेस भू-संपदा प्रभारी के मनोनयन का स्वागत

सीतामढ़ी : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव विजय इंद्र सिंगला के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के भू-संपदा समिति के अध्यक्ष जगन्नाथ राय द्वारा प्रमोद कुमार नील एवं संजय कुमार बिररख के सीतामढ़ी/शिवहर जिला कांग्रेस कमेटी के भू-संपदा प्रभारी के रूप में मनोनयन का कांग्रेसियों ने स्वागत किया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 7:02 PM

सीतामढ़ी : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव विजय इंद्र सिंगला के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के भू-संपदा समिति के अध्यक्ष जगन्नाथ राय द्वारा प्रमोद कुमार नील एवं संजय कुमार बिररख के सीतामढ़ी/शिवहर जिला कांग्रेस कमेटी के भू-संपदा प्रभारी के रूप में मनोनयन का कांग्रेसियों ने स्वागत किया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रो मधुरेंद्र कुमार सिंह, अमलेंदू पांडेय, प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति के पूर्व सदस्य अशोक हर्षवर्धन, प्रदेश प्रतिनिधि मो अफाक खान, रामकृपाल शर्मा, विमल झा, प्रो रुपम, राजेश राठौर, रौशन मिश्रा, मंजू राम, दलित सेल के अध्यक्ष चंद्रिका राम, पिछड़ा सेल अध्यक्ष भगवान यादव, सहकारिता सेल अध्यक्ष बैद्यनाथ ठाकुर समेत अन्य ने कहा है कि प्रभारी गण भू-संपदा का संरक्षण व संवर्धन समुचित ढंग से करेंगे.

Next Article

Exit mobile version